Last modified on 21 नवम्बर 2017, at 22:24

क्यों नहीं होश में रहना चाहे / जयप्रकाश त्रिपाठी

ख़ुद से बावस्ता क्या-क्या चाहे।
क्यों नहीं होश में रहना चाहे।

अपनी दुनिया की गुफ़्तगू पर वो,
क्या पता, कुछ नही कहना चाहे।

आरजू जाने वो किस-किस की करे,
होना कितना बड़ा ख़ुदा चाहे।

जब से है शोरगुल में चारो तरफ़,
रोज़ ताज़ा कोई हवा चाहे।

अपनी आदत से परेशाँ इतना,
ख़ुद में ख़ुद को यहाँ-वहाँ चाहे।

कोई जीने का सबब पूछ रहा,
कोई मरने का भरोसा चाहे।

पेट भरता नहीं तिजारत से,
जब से ईमान का सौदा चाहे।

कुछ भी साबुत न रहे पहले-सा
आए अब ऐसा जलजला, चाहे।