Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:05

क्यों पथिक / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

क्यों पथिक तुमको डगर का रुख असुन्दर लग रहा है?
जो कि इस वरदान है वह दुख असुन्दर लग रहा है!
ज़िन्दगी ग़मग़ीन है माना, मगर रोना बुरा है-
मुस्करा भी दो तुम्हारा मुख असुन्दर लग रहा है!