भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्यों पथिक / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग
Kavita Kosh से
क्यों पथिक तुमको डगर का रुख असुन्दर लग रहा है?
जो कि इस वरदान है वह दुख असुन्दर लग रहा है!
ज़िन्दगी ग़मग़ीन है माना, मगर रोना बुरा है-
मुस्करा भी दो तुम्हारा मुख असुन्दर लग रहा है!