भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्यों भला ऊँची उड़ानों की ये ख़्वाहिश की गई / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
क्यों भला ऊँची उड़ानों की ये ख़्वाहिश की गई
पर कटे होने पे भी उड़ने की कोशिश की गई
ऊँचे घर में बैठकर क्यों कर बता ऐ संगदिल
मेरे घर के कांच पर पत्थर की बारिश की गई
फन का मकसद आज केवल इक दिखावा रह गया
इस तरह क्यों हर तरफ फन की नुमाइश की गई
वो तो हम थे तोड़कर बैसाखियों को चल दिये
आसरा लेने की गो हम से गुज़ारिश की गई
बिजलियाँ उर्मिल भलें दे साथ अब सय्याद का
आशियानों को बचाने की तो काविश की गई।