भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्यों मरोगे? / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सच कहोगे
सच के सिवा कुछ न कहोगे
जानते हो
सच सूर्य है
कहोगे तो जल मरोगे

सच के सिवा
सब कुछ कहोगे
जानता हूँ
नाहक क्यों मरोगे।