भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्यों ये रिश्ते प्रीत के निभाए न गए / हरकीरत हीर
Kavita Kosh से
ज़ख्म किसी से दिल के छुपाये न गए
सामने किसी के अश्क़ भी बहाये न गए
वक़्त के साथ चलूँ ये चाह थी मुझको
कटे हुए थे पर लेकिन, उड़ाये न गए
दर्दे-इश्क में जो आग लगी सीने में
जलते रहे ख्वाब यूँ कि बुझाए न गए
दिल न चाहा बहुत मिटा दूँ यादें उनकी
जो जलाने चले ख़त तो उठाये न गए
रूठी है हमसे किस्मत मनाये तो कैसे
पत्थर था खुदा भी फूल चढाये न गए
पूछता है दर्द ये सवाल अक्सर मुझसे
क्यों ये रिश्ते हीर प्रीत के निभाए न गए