भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्यों हो निराश ? / प्रभात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्यों ? आख़िर क्यों हो निराश ?
क्या शमशान पर बरसते हुए
बारिश निराश होती है?
एक मनुष्य के आकार की राख की ढेरी पर
आ रही है उजली चाँदनी

राख की ढेरी में उँगलियों की अस्थि में
समा रही है ओंस
जगह-जगह शमशान में
ओलों का कूड़ा, बुहार रही है हवा
धूप अभी-अभी पहुँची है वहाँ