भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्यों / दिविक रमेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूँधूँ धूँधूँ आग जले क्यों
सीसी सीसी जीभ जले क्यों
क्यों पंखा करता है फर फर
क्यों खेलते बच्चे घर घर?

हो पुराना अगर स्कूटर
क्यों चलता वह करता खर खर
और पुराने दरवाजे भी
जब देखो तब करते चर चर।

मन का देती माँ जब भोजन
क्यों मन करता खाएं झटपट
और दौड़ती मक्खी खाने
क्यों हम करते हटहट हटहट?