भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्रंदन / शैलप्रिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़हर का स्वाद
चखा है तुमने?
उतना विषैला नहीं होता
जितनी विषैली होती हैं बातें,
कि जैसे
काली रातों से उजली होती हैं
सूनी रातें ।

पिरामिडी खंडहर में
राजसिंहासन की खोज
एक भूल है
और सूखी झील में
लोटती मछलियों को
जाल में समेटना भी क्या खेल है ?

दंभी दिन
पराजित होकर ढलता है
हर शाम को
और शाम
अँधेरी हवाओं की ओट में
सिसकती है
तो दूर तलक दिशाओं में
प्रतिध्वनित होती है
अल्हड़ चाँदनी की चीख़ ।

और मुझमें एक रुदन
शुरू हो जाता है ।