भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्रूर नियति के खेल निराले / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
क्रूर नियति के खेल निराले
क्यों तू मन को व्यर्थ सँभाले
ऐसों का विश्वास न करना
तन के उजले मन के काले
सुख में सबने साथ निभाया
दुख की थाती राम हवाले
मन में पीर छुपाए रखना
हैं सब दर्द बढ़ाने वाले
जाकर अपनो को समझा दो
वो बाहों में नाग न पाले