भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्षतिपूर्ति / होदा एल्बन
Kavita Kosh से
|
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जब भी
सर्द सड़कें पसरने लगती हैं
मेरे सामने
और चुकने लगती है
मेरी रज़ाई की तपिश
मैं निकालती हूँ
उसे अपनी स्मृतियों की तिजोरी से
और
लौ जला देती हूँ उसमें
कोमलता की तीली से...
अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र