Last modified on 4 सितम्बर 2019, at 16:57

क्षमा याचना / तोताबाला ठाकुर / अम्बर रंजना पाण्डेय

जो कह न सकी उसके लिए क्षमा और जो कहा
उसके लिए भी क्षमा

स्त्री की कोई कथा नहीं होती
केवल दृष्टान्त होता है तब उस दृष्टान्त के लिया क्षमा

और क्षमा कि यन्त्रणा केवल सहकर मैं चली नहीं गई
उसे कहने के दुस्साहस के लिए क्षमा

जिस प्रसव में जन्म लिया और जिन प्रसवों में जन्म दिया
सबके लिए क्षमा

असंख्य पुरुषों स्त्रियों से अतीव अनुराग के लिए क्षमा ।