क्षितिज छोर पर फिर है संध्या रचने लगी रंगोली / रंजना वर्मा

क्षितिज छोर पर फिर है संध्या रचने लगी रंगोली।
लगा पपीहा फिर से जपने प्रेम-मंत्र की बोली॥

धरती की सब धूल सुनहरी
हुई प्रेम से सिंच कर।
कोकिल कंठ भरी मादकता
आम्र बौर से खिंच कर।

चूम कली को चपल भ्रमर फिर बन बैठा हमजोली।
लगा पपीहा फिर से जपने प्रेम-मंत्र की बोली॥

मन पर पहरे धडकन के
प्राणों पर हावी साँसें।
फिर दे गए रंगीले सपने
इन नैनो को झांसे।

प्रणय दान है भीख नहीं प्रिय मत फैलाना झोली।
लगा पपीहा फिर से जपने प्रेम-मंत्र की बोली॥

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.