भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्षीण होता जा रहा है स्वर तुम्हारा / विशाल समर्पित
Kavita Kosh से
क्षीण होता जा रहा है स्वर तुम्हारा
लग रहा है तुम अचानक रो पड़ोगे
मोह तजकर तुम निरंतर
शून्य होते जा रहे हो
सब तुम्हें ही देखते हैं
गीत कैसा गा रहे हो
तुम विरह में इस क़दर टूटे हुए हो
लग रहा है तुम सभी को छोड़ दोगे... (1)
हर ग़लत संवाद पर तुम
होंठ अपने-सी रहे हो
इस जहाँ के शोरगुल में
मौन होकर जी रहे हो
प्रेम को आयाम निशिदिन दे रहे तुम
लग रहा है तुम नई गाथा गढ़ोगे... (2)
जो स्वयं ही जड़ हुआ है
गति उसी से माँगते हो
रात-दिन तुम मंदिरों में
पत्थरों को ताकते हो
पत्थरों की मूक भाषा पढ़ रहे तुम
लग रहा है तुम समय का घोष होगे... (3)