भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खट्टी डकार / राम करन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बकरी एकदिन,
इमली लाई।
और बैठकर,
जमकर खाई।

इतना खाई,
इतना खाई!
दिन में लेने,
लगी जम्हाई।

खुले ओसारे,
खाट बिछाई।
सोई बनकर,
बूढ़ी ताई।

उसमे बैठे,
खटमल चार।
आये मिलने,
लेकर हार।

बकरी छोड़ी,
खट्टी डकार।
खटमल बोले
भागो यार।