Last modified on 16 नवम्बर 2007, at 22:14

ख़त्म हुआ तारों का राग / नासिर काज़मी

ख़त्म हुआ तारों का राग
जाग मुसाफ़िर अब तो जाग

धूप की जलती तानों से
दश्त-ए-फ़लक1 में लग गई आग

दिन का सुनहरा नग्मा सुनकर
अबलक़-ए-शब2 ने मोड़ी बाग

कलियाँ झुलसी जाती हैं
सूरज फेंक रहा है आग

ये नगरी अँधियारी है
इस नगरी से जल्दी भाग