भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़त-दो / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अरी ओ, नटखट लड़की!
चाहे जब चली आना
इस लम्पट पुरुष के
गले लग जाना

जब-जब तुम
प्रेयसी बन आओगी
इस प्रेमी को
अपना ही सपना
देखते हुए पाओगी

जब आना
बिना बताये
अपनों से कैसी औपचारिकता?