Last modified on 14 जनवरी 2012, at 21:42

ख़बरों में रेडियो ने गर कुछ कहा नहीं / बल्ली सिंह चीमा

ख़बरों में रेडियो ने गर कुछ कहा नहीं ।
ये मत समझ कि देश में कुछ भी हुआ नहीं ।

वो कह रहे हैं आग तो लगते ही बुझ गई,
मतलब नहीं कि आग में कोई जला नहीं ।

गेहूँ कटा पड़ा है बरसात हो रही,
तुम फिर भी कह रहे हो मौसम बुरा नहीं ।

हाथों में लाठियाँ ले वे ढूँढ़ते हैं तुमको,
तुम कह रहे हो मुझसे कोई ख़फ़ा नहीं ।

ठण्डी हवा के झोंके दिल्ली में चल रहे,
’बल्ली’ के गाँव में ही चलती हवा नहीं ।