भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ाक़ में मिल गये गुलसिताँ कैसे-कैसे / बलबीर सिंह 'रंग'
Kavita Kosh से
खा़क में मिल गये गुलसिताँ कैसे-कैसे,
वे सबब जल गये आशियाँ कैसे-कैसे।
बेनियाज़ी मुहब्बत से बेगानगी,
आदमी के हुये तर्जुमा कैसे-कैसे।
लाख कोशिश की पहुँचे न मंजिल तलक,
राह में गुम हो गये कारवाँ कैसे-कैसे।
अनलहक़ कह के मंसूर सूली चढ़ा,
दोस्तों के लिये इम्तिहाँ कैसे-कैसे।
अंजुमन में भी जो तनहा-तनहा रहे,
‘रंग’ तुमको मिले मेहरबाँ कैसे-कैसे