भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ाक आईना दिखाती है के / ज़ेब गौरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ाक आईना दिखाती है के पहचान में आ
अक्स-ए-नायाब मेरे दीद-ए-हैरान में आ.

जगमगाता हुआ ख़ंजर मेरे सीने में उतार
रौशनी ले के कभी ख़ान-ए-वीरान में आ.

इस तरह छुप के कोई ढूँढ निकाले तुझ को
आसमानों से उतर कर हद-ए-इमकान में आ.