भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ामोशी को रेत लिखूँ या आब लिखूँ / रवि ज़िया
Kavita Kosh से
ख़ामोशी को रेत लिखूँ या आब लिखूँ
कैसे रिश्तों का ये मुश्किल बाब लिखूँ
सोच रहा हूँ सिर्फ़ तुम्हारे कहने से
कैसे ठहरे पानी को सैलाब लिखूँ
तुम कहते हो सारे मंज़र सच्चे हैं
दिल कहता है हर मंज़र को ख़्वाब लिखूँ
पार उतरने की ख़्वाहिश तो सबको है
किस के नाम बताओ फिर गिर्दाब लिखूँ
आंखों को इक अक्स दिखाई देता है
जब भी कोरे काग़ज़ पर महताब लिखूँ
मेरी मजबूरी है बज़्मे-शाही में
ख़ुश्क ज़मीनों के मंज़र शादाब लिखूँ
कब तक तेरे नाम धनक लिखता जाऊँ
कब तक अपने हिस्से सिर्फ़ अज़ाब लिखूँ
हर्फ़-हर्फ़ जिसका सच बोले रवि ज़िया
दिल करता है ऐसी कोई किताब लिखूँ।