भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद अपने जाल में तू आ गया ना / हस्तीमल 'हस्ती'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुद अपने जाल में तू आ गया ना
सज़ा अपने किए की पा गया ना

कहा था ना यकीं मत कर किसी पर
यकीं करते ही धोका खा गया ना

ज़मीं पर तुझमें कितनी सादगी थी
फ़लक पर जाते ही इतरा गया ना

असर देखा बुज़ुर्गों की दुआ का
भँवर को भी पसीना आ गया ना

ख़ुदाया कोई तो हमसे भी कहता
कोई चिंता न कर मैं आ गया ना