ख़ुद आज़मा के भी दावे अजल के देखते हैं / नामी अंसारी
ख़ुद आज़मा के भी दावे अजल के देखते हैं
दयार-ए-शौक में इस बार चल कर देखते है
पिघलती है कि नहीं बर्फ़-ए-ना-शनासाई
किसी की गर्म-निगाही से जल के देखते हैं
ये दश्त-ए-हू सर-ए-गुलशन कहाँ से आ निकला
ये मोजज़ा है तो घर से निकल के देखते हैं
जिन्हें मिली ही नहीं चश्म ओ दिल की बीनाई
तमाशे वो भी ख़ुमार-ए-अज़ल के देखते हैं
उसी के ज़िक्र से महफ़िल में फूल खिलते थे
वो आ गया है तो सब आँख मल के देखते हैं
किसी को आज के हालात पर क़रार नहीं
हमारे शहर में सब ख़्वाब कल के देखते हैं
अभी तो लम्स-ए-बदन का हिसाब बाक़ी है
तअल्लुक़ात के पहलू बदल के देखते हैं
न कोई नारा-ए-तहसीं-नुमा न दाद-ए-सुख़न
कि सुनने वाले भी तेवर ग़ज़ल के देखते हैं
न जाने कब सर-ए-आईना ख़ौफ़ लिख जाए
हम अपना चेहरा भी ‘नामी’ सँभल के देखते हैं