भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद को कहते हैं उसका शैदाई / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुद को कहते हैं उसका शैदाई<ref>आशिक़</ref> ।
हमसे होगी न उसकी रुसवाई ।।

आह दिल से ज़बान की दूरी
बात आई गई गई आई ।

आसमां कितना छटपटाया था
क्या उसे डस गई थी तन्हाई ।

उसका अन्दाज़ था जुदागाना
यूँ हँसाया कि आँख भर आई ।

कोठरी दिल की तंग थी कितनी
याद भी उसमें तह-ब-तह आई ।

अब तमाशा ज़रूर होना था
हम तो ख़ुद बन गए तमाशाई ।

सारे आदिल<ref>इंसाफ़पसन्द</ref> थे सारे मुंसिफ़<ref>इंसाफ़ करने वाले</ref> थे
सोज़ की पर हुई न सुनवाई ।।

शब्दार्थ
<references/>