भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ूनी हस्ताक्षर / उषा राय
Kavita Kosh से
आँधी पानी में लोग खड़े रहते
उसकी बात सुनते वह बहुत सुन्दर था
लाखों धड़कनों का हीरो
उसे नए कपड़ों में
अलग-अलग पोज में
आईने में अपने आप को
देखना बहुत पसन्द था
उसने कभी अपनी पत्नी को
धोखा नहीं दिया
अलग बात थी कि सुदूर देश में
उसकी प्रेमिका रहती थी
वह सिगरेट नहीं पीता था
वह शराब नहीं छूता था
वह माँस नहीं खाता था
वह बहुत अच्छा बोलता था
उसके पास हर समस्या का
समाधान रहता था
वह उद्धार गौरव उत्थान और
शान से जीने की बातें करता
वह दुश्मन को मज़ा चखाने
की भी बातें किया करता था
सब कुछ बहुत अच्छा था
बस एक ही बुराई थी कि
वह ज़िन्दगी में मौत और
मौत में ज़िन्दगी देखता था
वह इतिहास का ख़ूनी हस्ताक्षर
कोई था, कोई हो सकता है ।