Last modified on 16 जून 2013, at 10:31

ख़ून की रवानी के ख़िलाफ़ / वेरा पावलोवा

ख़ून की रवानी के ख़िलाफ़
जूझता है जोश जन्म लेने को,

ज़बान की रवानी के ख़िलाफ़
लफ्ज़ तोड़ देते हैं पतवार,

ख़यालों की रवानी के ख़िलाफ़
बहती है ख़्वाबों की कश्ती,

बच्चे की तरह हाथ चलाते
तैरती हूँ मैं
आँसुओं की रवानी के ख़िलाफ़ ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल