Last modified on 23 अक्टूबर 2018, at 02:23

ख़्वाबों के नए मेघ / सुधांशु उपाध्याय

खिड़की से अलग होती
सलाख़ की तरह हूँ
तुम शाख से जुड़ते हुए पत्तों की तरह हो
मैं पेड़ से जुड़ती हुई शाखों की तरह हूँ

जंगल में कटे पेड़ तो
बढ़ जाए अन्धेरा
पाँवों से लिपट साँप-सा
चढ़ जाए अन्धेरा
तुम दूर बहुत दूर, बहुत दूर गगन में
उड़ने को मैं खुलती हुई पाँखों की तरह हूँ

क्षितिजों से कहीं दूर नई
दुनिया भी कहीं है
आवाज़ मगर उस ओर से
आती ही नहीं है
मैं तुमको उड़ानों की नई तर्ज बताऊँ
ख़्वाबों के नए मेघ लिए आँखों की तरह हूँ

मजबूर अगर बर्फ़ है तो
है आग भी मजबूर
है आम चेहरा बस्तियों का
हो गया बेनूर
जो बाँध लूँ मुट्ठी तो निज़ामों को बदल दूँ
मैं एक अकेला कई लाखों की तरह हूँ