भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़्वाहिशें बे पनाह करने में / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
ख़्वाहिशें बे पनाह करने में
हम हैं ख़ुद को तबाह करने में
हमने कितने उसूल तोड़ दिए
एक तुझ से निबाह करने में
हम अदालत में केस हार गये
दोस्तों को गवाह करने में
कितनी लाशें बिछाई हैं तुमने
ख़ुद को आलम पनाह करने में
सारी बस्ती उजाड़ दी तुमने
मेरे घर को तबाह करने में