भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खामोश ज़ुबां हमदम कैसे / कैलाश झा ‘किंकर’
Kavita Kosh से
खामोश ज़ुबां हमदम कैसे
औरों से भला तुम कम कैसे।
रफ़तार पकड़ते जीवन के
कमजोर हुए संयम कैसे।
उस पार प्रिये तुम हो बैठे
पहुँचेंगे वहाँ तक हम कैसे।
दस्तूर निभाने का मन है
पर नृत्य करूँ छमछम कैसे।
खुशियों से ज़माना है बमबम
ग़मगीन करे बमबम कैसे।