भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खामोश बातें / अंशु हर्ष
Kavita Kosh से
जब मेरी ख़ामोशी
तुम्हारी खामोशी से बात करती है
अनुभूतियों के सामने
शब्द कहाँ टिक पाते है
नर्म रुई के बादलों में
तुम्हारे नर्म दिल का अहसास है
उसी के बीच से आती हुई
सूरज की तेज किरणों मैं
तुम्हारी बातों का आक्रोश है
मंद चलती हुई हवा
जैसे तुम्हारी बात कह रही हो
सागर की लहर की हलचल में
तुम्हारा विशालता का स्वरूप है
अब बताओ कहाँ ज़रूरत है
हमारे साथ की
किसी बात की
चल रहे है ना अकेले
बिना मिले खामोशी से
और देखो कितनी कैफ़ियत
है इस ख़ामोश मिलन में