भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खार खारों से जरा ऐसे भी खाया जाए / राम नाथ बेख़बर
Kavita Kosh से
खार खारों से जरा ऐसे भी खाया जाए
बाग़ में फूल हर इक सिम्त खिलाया जाए।
प्यार का ऐसा चलन फिर से चलाया जाए
अश्क़ अब गैरों के ग़म में भी बहाया जाए।
चल के जिस राह पे बस वक़्त ही ज़ाया जाए
यार उस राह पे अब और न जाया जाए।
फूल है शाख़ है और शाख़ पे दो पंछी भी
आओ गुलशन को जरा और सजाया जाए।
रात काली है यहाँ गाँवों में नगरों में भी
चाँद तारों को चलो ढूँढ़ के लाया जाए।
थोड़ी सी धूप हो थोड़ी सी जहाँ छाया हो
ऐसे माहौल में इक गाँव बसाया जाए।
बेख़बर फूल को खिलते ही लुटाया इसने
यार इस पेड़ को जब तब न हिलाया जाए।