Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:14

खाली कटोरियाँ / केदारनाथ अग्रवाल

न आईं रोटियाँ गुदार
गदोरियों पर
इंतजार में सो गई आग
सिर पर लिए तवा
देखते रहे हम
पेट और पीठ का मिलाप
और सामने
चाकुओं पर नाचतीं
खाली कटोरियाँ

रचनाकाल: २९-१२-१९६५