भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खाली जेब और चाय का प्याला / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
प्लेट पर बैठा प्याला बुलाता रहा
मुँह से भाप छोड़कर
और हम पास खड़े
बिना पैसे के उसे देखते रहे।
जैसे कोई नेता अभिनेत्री को देखता है
आता न देखकर
मुहब्बत से भरा प्याला
कुछ ठंडा पड़ा
और एक ने आकर
उसे उठा लिया
मैंने देखा, उसने पिया
बड़े स्वाद से
और चला गया स्वयंबर जीतकर
मुझे छोड़कर
हाथ मलता
रचनाकाल: १९६७