भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खिड़की खुली हुई / माधवी शर्मा गुलेरी
Kavita Kosh से
अँधेरा पसरा हुआ है
खिड़की के बाहर
घुप्प...
बियाबान है पूरी पहाड़ी
मद्धम-सी एक लौ
दूर वीराने से निकल
खेल रही है आँख-मिचौली
यहाँ-वहाँ भटक रही
नन्ही मशालों पर
जा अटकी हैं बोझिल नज़रें
जाने किस तलाश में है
टोली जुगनुओं की
बेसुर कुछ आवाज़ें
तिलचट्टे और झींगुर की
चीरे जा रही हैं
तलहटी में बिखरे सन्नाटे को
टिमटिमाते तारों ने
ओढ़ लिया है बादलों का लिहाफ़
और
तेज़ हवा के थपेड़ों से
झूलने लगा है कमरे से सटा
देवदार का दरख़्त
मैं खिड़की बंद कर लेती हूं
...
...
भीतर एक शोर था
सन्नाटे में डूबकर
ख़ामोश हो गया है जो ।