Last modified on 25 सितम्बर 2007, at 13:43

खिले फूल-से दिन यौवन के / ठाकुरप्रसाद सिंह

खिले-फूल से दिन यौवन के--

ऎसे दिन आए हैं


नए पात से

गात सुहाए

हंस सिमट

पाँवों में आए


तेरे साथ सुगंध बनों की

ले ये दिन आए हैं


खिले फूल से दिन यौवन के--