भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिल-खिल हँसते / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितनी प्यारी हंसी तुम्हारे,
ओंठों पर आई मुन्नी।

तीन साल है उमर तुम्हारी,
हंसना कैसे सीख लिया।
खिल-खिल हंसकर सारी दुनियाँ,
का मन कैसे जीत लिया।
ऐसा लगता है तुमने तो,
लोरी-सी गाई मुन्नी।

गिरकर उठना, उठकर गिरना,
झरना स्वर-सी किलकारी।
जितनी भी खुशियाँ हैं जग में,
किलकारी सब पर भारी।
जिसने भी हँसते देखा है,
सबको ही भाई मुन्नी।

नन्हें मुन्ना मुन्नी जग में,
जहाँ-जहाँ भी हँसते हैं।
वहाँ गमों के काले बादल,
नहीं ज़रा भी टिकते हैं।
लू के गरम थपेड़ों में भी,
लगती ठंडाई मुन्नी।