भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिल उठा फूल सा बदन उसका / ‘अना’ क़ासमी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिल उठा फूल सा बदन उसका
उफ़ वो बारीक पैरहन उसका

लाल-ओ-गुल<ref> फूल-फुलवारी</ref>तमाम अपने है
मानता हूँ के है चमन उसका

दिल के बेआब तपते सहरा में
सर्द झोंका है बांकपन उसका

ख़ुशबुएँ घोलता है लहज़े में
पंखड़ी-पंखड़ी दहन उसका

ये जो अशअ़ार हैं उसी के हैं
मेरा लहजा है सारा फ़न उसका

जुफ़्त<ref>सम संख्या</ref> वो था में ताक़<ref>विसम संख्या</ref> बन के रहा
एक सन मेरा एक सन उसका

एक चादर है कुल मताए फ़कीर
वो ही बिस्तर वही क़फ़न उसका

शब्दार्थ
<references/>