भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुद के खिलाफ होना / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चांद पर उतरे थे दो आदमी
एवरेस्ट पर पहले चढ़े दो आदमी

मगर जमीन पर
आदमी आदमी से कह रहा है-
मैं तुम्हें देखना नहीं चाहता

आदमी आदमी को नहीं देखेगा तो
परेशान हो जाएगा

हो सकता है फिर वह
आदमी होना ही भूल जाए

वो देखो !
अपनी दुनिया में एक अकेला
बैठा हुआ आदमी
जाने कब से
बड़बड़ा रहा है ।