भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुद से हारे मगर पिता / जय चक्रवर्ती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया-भर से जीते
खुद से हारे मगर पिता

सफर पाँव में और
आँख मे
सपनों की नगरी
छाती पर संसार
शीश पर
रिश्तों की गठरी
घर की खातिर बेघर भटके
सारी उमर पिता

जिनको रचने मे
जीवन का
सब कुछ होम दिया
कदम-कदम
उन निर्मितियों ने
छलनी हृदय किया
किसे दिखाते टुकड़े-टुकड़े
अपना जिगर पिता!

बोये थे जो
उम्मीदों के बीज
नहीं जन्में
क्या जानें, क्या था
बेटा-बेटी
सबके मन में
कहाँ-कहाँ, किस-किस
आखिर रखते नज़र पिता!