Last modified on 13 अगस्त 2013, at 22:02

खुला न मुझ से तबीअत का था बहुत गहरा / 'फ़ज़ा' इब्न-ए-फ़ैज़ी

खुला न मुझ से तबीअत का था बहुत गहरा
हज़ार उस से रहा राबता बहुत गहरा

बस इस क़दर के ये हिजरत की उम्र कट जाए
न मुझ ग़रीब से रख सिलसिला बहुत गहरा

सब अपने आईने उस ने मुझी को सौंप दिए
उसे शिकस्त का एहसास था बहुत गहरा

मुझे तिलिस्मि समझता था वो सराबों का
बढ़ा जो आगे समुंदर मिला बहुत गहरा

शदीद प्यास के आलम में डूबने से बचा
क़दह तो क्या मुझे क़तरा लगा बहुत गहरा

तु उस की ज़द में जो आया तो डूब जाएगा
ब-क़द्र-ए-आब है हर आइना बहुत गहरा

मिलेंगे राह में तुझ को चराग़ जलते हुए
कहीं कहीं है मेरा नक़्श-ए-पा बहुत गहरा

तलाश-ए-मानी-ए-मक़सूद इतनी सहल न थी
मैं लफ़्ज़ लफ़्ज़ उतरता गया बहुत गहरा

जो बात जान-ए-सुख़न थी वही रही ओझल
लिया तो उस ने मेरा जाएज़ा बहुत गहरा

क़दीम होते हुए मुझ से भी जदीद है वो
असर है उस पे मेरे दौर का बहुत गहरा

‘फज़ा’ हमें तो है काफ़ी यही ख़ुमार-ए-वजूद
है बे-शराब भी हासिल नशा बहुत गहरा