भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुली आँखों में सपना झाँकता है / परवीन शाकिर
Kavita Kosh से
खुली आँखों में सपना झाँकता है
वो सोया है कि कुछ कुछ जागता है
तिरी चाहत के भीगे जंगलों में
मिरा तन मोर बन के नाचता है
मुझे हर कैफ़ियत<ref>व्याख्या</ref> में क्यों न समझे
वो मेरे सब हवाले<ref>संदर्भ</ref> जानता है
मैं उसकी दस्तरस<ref>हाथ की पहुँच</ref> में हूँ मगर वो
मुझे तेरी रिज़ा<ref>स्वीकृति</ref> से माँगता है
किसी के ध्यान में डूबा हुआ दिल
बहाने से मुझे भी टालता है
शब्दार्थ
<references/>