Last modified on 19 नवम्बर 2009, at 21:20

खुली आँखों में सपना झांकता है / परवीन शाकिर


खुली आँखों में सपना झाँकता है
वो सोया है कि कुछ कुछ जागता है

तिरी चाहत के भीगे जंगलों में
मिरा तन मोर बन के नाचता है

मुझे हर कैफ़ियत<ref>व्याख्या</ref> में क्यों न समझे
वो मेरे सब हवाले<ref>संदर्भ</ref> जानता है

मैं उसकी दस्तरस<ref>हाथ की पहुँच</ref> में हूँ मगर वो
मुझे तेरी रिज़ा<ref>स्वीकृति</ref> से माँगता है

किसी के ध्यान में डूबा हुआ दिल
बहाने से मुझे भी टालता है

शब्दार्थ
<references/>