खुली खिड़की
और भीतर
हवा आई कई बरसों बाद
बंद घर था - धूप भी बाहर रही थी
कथा घर की रही बरसों अनकही थी
किसी कोने में
पड़ी थी
किन्हीं पुरखों की अधूरी याद
याद में थी रामधुन - थे भजन-गाने
किन्हीं बच्चों की हँसी के थे बहाने
खुला आँगन
खुले हिरदय -
तब नहीं था हुआ घर यह माँद
अक़्स कौंधा है किसी का आयने में
खिली कोंपल पेड़ के बूढ़े तने में
हँसी ड्योढ़ी
हँस रहा दिन
जग रहे पिछले कई आह्लाद