भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुलेगी ज़िन्दगी की अब किताब / मोहम्मद मूसा खान अशान्त
Kavita Kosh से
खुलेगी ज़िन्दगी की अब किताब आहिस्ता-आहिस्ता
बहुत हम पी चुके यारों शराब आहिस्ता-आहिस्ता
मैं हूँ मसरूफ़ पीने में न कर ज़ल्दी तू ऐ साक़ी
मिली फुर्सत तो कर दूँगा हिसाब आहिस्ता-आहिस्ता
किया रुस्वा सरे बाज़ार उसने और फ़रमाया
इसे होना ही था खाना ख़राब आहिस्ता-आहिस्ता
मिरा खत दे के नामाबर ने इतना कह दिया उनसे
लिखेंगे अब वो इस खत का जवाब आहिस्ता-आहिस्ता
जनाब-ए-शेख़ तो फ़तवे ही देते रह गए मूसा
मगर मैं हो गया गर्क-ए-शराब आहिस्ता-आहिस्ता