भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुशफहमी / संजय कुंदन
Kavita Kosh से
यह कह कर किसी का मजाक मत उड़ाओ
कि वह खुशफहमी में जीता है
वह खुशफहमी में है इसीलिए तो जीता है
ईश्वर भी तो खुशफहमी का ही नाम है
अब किसी को लगता है तो लगने दो कि
ईश्वर उसे सड़क पार कराएगा
उसके लिए दवा ले कर आएगा
कोई खुशफहमी में ही आईना देखता है
एक चेहरे को याद करता है
और गुदगुदी महसूस करता है
धकेल देता है थोड़ी और दूर
अपना अकेलापन
कोई सड़क पार करता हुआ
समुद्र लाँघने के जोश से भर उठता है
खुशफहमी में ही तो शायर लिखता जाता है
कोई शख्स आग लिए बढ़ता जाता है
और ढूँढ़ लाता है जीने का नया सलीका।