भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुशबुएँ काग़ज़ी हैं / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी तेरा ख़याल आया है
दिल ने सोचा है
किस तरह कर दूँ
चन्द ताज़ा गुलाब तेरे नाम!

खुशबुएँ काग़ज़ी हैं ज़्यादातर
और गमले उदास रहते हैं
कोई कितना मसल मसल जाये
फूल अब आह तक न कहते हैं
कैक्टसों की हज़ार किस्मों में
मैंने ढूँढ़ा है खुद को सुबहोशाम!

जब भी तेरा ख़याल आया है
दिल ने सोचा है
किस तरह कर दूँ
चन्द ताज़ा गुलाब तेरे नाम।