भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुशामद / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग
Kavita Kosh से
मुझ से छूटे हुए साहिल की खुशामद न हुई,
मुझसे रूठी हुई मंजिल की खुशामद न हुई,
दर्द की गोद में कुछ और भी जी लेता मैं
पर मेरे दिल से ही क़ातिल की खुशामद न हुई।