भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खूब मुझको तुम बजाओ झुनझुना है ज़िन्दगी / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
खूब मुझको तुम बजाओ झुनझुना है ज़िन्दगी
मुफलिसों की चारसू संवेदना है ज़िन्दगी॥
नौनिहालों के लिए भी तुम नहीं गंभीर हो
लग रहा चारों तरफ़ उत्तेजना है ज़िन्दगी।
धन-कुबेरों पर टिकी हैं आज भी उनकी नज़र
कामगारो! देख अन्धेरा घना है ज़िन्दगी।
आस की खेती हुई पर हर तरफ़ उल्टा असर
लूटने वालों से करती सामना है ज़िन्दगी।
था जहाँ संतोष धन उसकी जगह ले ली हवस
स्वार्थ में अन्धी बनी दुष्कामना है ज़िन्दगी।
हो रही घटना मुसलसल शर्म से झुकता है सिर
सिरफिरों की सोच में बस वासना है ज़िन्दगी।