भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेत जोतते हलवाहे को देखकर / वाल्ट ह्विटमैन
Kavita Kosh से
खेत जोतते हलवाहे को देखकर
और देखकर बीज बो रहे,
खेत काटते कृषक को,
मैंने सोचा
वहाँ ज़िन्दगी, मौत की तुलनाएँ प्रस्तुत हुईं?
जीवन — जैसे जोता जा रहा खेत है,
मौत — खेत का पका अन्न ज्यों काटना !
1871
अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह