भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेत डूबे हुए हैं पानी में / राम नाथ बेख़बर
Kavita Kosh से
खेत डूबे हुए हैं पानी में
मर रहे लोग अब किसानी में।
मुल्क के काम जो नहीं आती
आग लग जाए उस जवानी में।
गाँव में हर तरफ अँधेरा है
धूप है कैद राजधानी में।
रोज क़िरदार मैंने बदला है
ट्विस्ट आया नहीं कहानी में।
जबकि कुछ भी नहीं यहाँ अपना
जी रहे लोग बदगुमानी में।
ज़ख्म ही ज़ख्म मैंने पाएँ हैं
बेख़बर प्यार की निशानी में।