भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खोखल अँधेरा / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
खोखल अँधेरा
कोई एक चेहरा नहीं हैं
कोई चेहरा
उस में से कई चेहरे झाँकते हैं
एक-दर-एक।
पर आखिर जो बच रहता है
वह कोई चेहरा नहीं
सिर्फ अँधेरा है-
सभी चेहरों को अपने में समोता
खिलखिलाता हुआ
खोखर अँधेरा !
(1980)